गदरपुर । भाजपा सरकार द्वारा मनाये जाने वाले स्वच्छता अभियान पखवाड़ा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । एक पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा,16 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा वही 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती एवम दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हे नमन किया जाएगा । उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता कानून, नकल विरोधी कानून, 10,000 लोगों को नौकरी, धर्मांतरण विरोधी कानून, दंगा विरोधी कानून, लैंड जेहाद कानून ,5000 एकड़ सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया जाना, महिलाओं के लिए सुरक्षा, नौकरी में राज्य आंदोलन कारियों को 10% आरक्षण, 5500000 आयुष्मान कार्डों का बनाया जाना, 500000 तक ऋण देकर महिलाओं को रोजगार के प्रति जागरुक करना सहित अनेको योजनाएं दिन प्रधानमंत्री द्वारा एवं प्रदेश सरकार द्वारा जन हित में शुरू की गई हैं इस मौके पर राजेश गुंबर ,सुरेश खुराना, मुनि भुसरी अभिषेक वर्मा ,अनिल जेटली परमजीत सिंह मौजूद रहे।








