केदारनाथ मामले को लेकर आज मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी हरिद्वार के हर की पौड़ी पर गंगा स्नान करने के बाद केदारनाथ धाम तक पदयात्रा शुरू कर रही है जिस पर सत्ता दल भाजपा चुटकी लेते हुए नज़र आ रही है। इस बात पर धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि भाजपा ने कभी भी केदारनाथ को अपमानित नहीं किया और अगर कांग्रेस पार्टी हरकी पौड़ी पर स्नान कर के अपने पाप धोती है तो हमें आपत्ति नहीं है लेकिन ये यात्रा राजनीतिक नहीं धार्मिक होनी चाहिए वरना कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड से नेस्तनाबूत हो जाएगी। वहीं दूसरी तरफ उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने पलटवार करते हुए कहा कि जब सरकार अहंकार में डूब जाती है और लोगों की भावनाओं के खिलाफ काम करती है तो उसमें किसी भी दल को आंदोलन और यात्राएं करनी चाहिए और जब केदारनाथ धाम से 228 किलो सोना चोरी हो गया तो सरकार उसकी जांच क्यों नहीं कर रही है यह बड़ा सवाल है।








