गदरपुर । भारतीय जनता पार्टी मंडल गदरपुर द्वारा आज श्री सनातन धर्म मंदिर बुध बाजार में उत्तरकाशी टनल में फंसे हुए 41 मजदूरों के सकुशल निकलने की खुशी में मंदिर में अरदास करा कर प्रसाद वितरण किया गया । कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा द्वारा ईश्वर का धन्यवाद कर माननीय मोदी जी और माननीय धामी जी के अलावा बचाव टीमों के सफल प्रयासों की सराहना की । कार्यक्रम में पंडित विजय शास्त्री, भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना,मंडी समिति अध्यक्ष सुभाष गुंबर,राजेश गुंबर किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश हुड़िया ,पंकज सेतिया, सूरजभान गुप्ता, हरीश रल्हन, अभिषेक वर्मा,मयंक चुघ, विजय अनेजा ,ज्योतिराज अरोरा कुलवीरी चौधरी ,पूनम ग्रोवर, राजबाला चौहान ,लक्ष्मी चौहान आदि मौजूद रहे ।








