
श्रीनगर गढ़वाल। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी आशा उपाध्याय ने विभिन्न वार्डो जनसभाएं एवं जनसंपर्क अभियान के माध्यम से वार्डो में जाकर जनता से वोट मांगे सभी वार्डों में मातृशक्ति और युवाओं का बुजुर्गों का भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी को पास सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है। श्रीकोट में वार्ड नंबर 8 अनुसूचित जाति महिला में पार्षद प्रत्याशी सुमन देवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अनुसूचित जाति के लिए कायाकल्प करने वाले ऐतिहासिक कार्य किए हैं जिसमें हमारे कैबिनेट मंत्री द्वारा लगातार अनेक ऐतिहासिक कार्य किया जा रहे हैं। जिसके तहत पूरे वार्ड वासी दो-दो कमल खिलाने के लिए तत्पर हैं वार्ड में जनता को संबोधित करते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन मैठाणी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत द्वारा अनेक ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं जिसका प्रतिफल है कि आने वाले 23 तारीख को सभी लोग भाजपा प्रत्याशी आशा उपाध्याय को अपना समर्थन देंगे विभिन्न वार्डों में भाजपा में प्रत्याशी आशा उपाध्याय ने कहा कि सभी माता बहनों का सहयोग मुझे मिलेगा ऐसी आशा और उम्मीद मुझे आपसे है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर विश्वास किया है मैं भारतीय जनता पार्टी का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं। वार्ड नंबर 10 रेवाड़ी घस्यामहादेव में जनता को संबोधित करते हुए मेयर प्रत्याशी आशा उपाध्याय ने कहा कि वार्ड में अनेक कार्य होने अभी बाकी है मेरा प्रथम करते रहेगा की जो भी अधुरे कार्य वार्ड में रह गए होंगे शीघ्र उनको पूर्ण करूंगी। उन्होंने कहा कि मैं जिस जिस वार्ड में गई हूं वहां पर भारतीय जनता पार्टी के पार्षद और मेयर को जनता अधिक से अधिक समर्थन दे रहे है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी को सभी वार्डों में प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है। जनसंपर्क अभियान एवं जनसभा के दौरान प्रत्याशी के साथ पूर्ण नगर पालिका अध्यक्ष विपिन मैठानी,वासुदेव कंडारी,जिला मिडिया प्रभारी गणेश भट्ट,मंडल महामंत्री बिपेंद्र सिंह बिष्ट,प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर जोशी,पूर्व सभासद डॉक्टर विनीत पोस्ती,दिनेश चमोली,सीमा भंडारी आदि उपस्थित रहे ।










