गदरपुर । भाजपा के विभिन्न संगठनों द्वारा महिलाओं के हित के लिए महतारी मातृ वंदन योजना लागू होने के उपलक्ष में आयोजित स्कूटी रैली में प्रतिभाग करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भी प्रचार प्रसार किया । स्कूटी रैली सकैनिया मोड एवं मुख्य बाजार से होते हुए दिनेशपुर मोड पर संपन्न हुई ।भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष ज्योति अरोड़ा ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं को सम्मान देने का जो संकल्प लिया है ,उससे लाखों महिलाओं को महतारी मातृ वंदन योजना का लाभ मिलेगा उन्होंने पात्र महिलाओं को योजना से लाभान्वित होने पर शुभकामनाएं प्रदान की । स्कूटी रैली में भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, सुरेश खुराना सहित मातृशक्ति द्वारा सहभागिता की गई।








