बाजपुर।भाजपा मंडल की एक बैठक का आयोजन सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा विस्तारक खीमानंद जोशी का मंडल अध्यक्ष महेंद्र कालरा महामंत्री आशीष ठाकुर एवं अन्य समस्त कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।बैठक में मुख्य अतिथि पहुंचे विस्तारक खेमानंद जोशी ने मंडल कार्यकर्ताओं के साथ आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की। एवं लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं से जुटने का आह्वान किया।इस अवसर पर सीडी खुराना,धर्मपाल बंसल,रमेश पाल, डालचंद चंद्रा,हरप्रीत सिंह पन्नू,रिंकू मौर्य,जगजीत सिंह बाजवा,हरपिंदर बाजवा,बलदेव सिंह वड़ैच,कर्म सिंह, देशराज चंद्रा,हेमंत तिवारी,अजय शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।







