Spread the love


खबर पड़ताल
हल्द्वानी/ उत्तराखंड में हुए उपचुनाव में दोनों सीटों में मिली करारी हार के बाद भी भाजपा ज्यादा टेंशन में नही लग रही है। क्योंकि हाल ही में मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली हार पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत का कहना है कि ऐसे छोटे-मोटे झटके लगते रहते हैं। हार पर अपनी बात कहते हुए बंशीधर भगत ने कहा कि मंगलौर सीट तो हम हमेशा हारते थे इस बार तो हमने अच्छा प्रदर्शन किया है और वही बद्रीनाथ के लिए भी कुछ कमियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यह छोटे-मोटे झटके लगते रहते हैं हम हिमालय की तरह हैं। वही कैबिनेट विस्तार पर पूछे गए सवाल पर बंशीधर भगत ने कहा कि केंद्र की राय के बाद मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है कि वह कब कैबिनेट का विस्तार करते हैं।

You cannot copy content of this page