Spread the love


मोदी को सबसे ज्यादा डर अरविंद केजरीवाल से लगता हैं।- सुभाष व्यापारी

गदरपुर । आम आदमी पार्टी काशीपुर के जिलाध्यक्ष सुभाष व्यापारी व रुद्रपुर के जिलाध्यक्ष जसपाल सिंह ने गदरपुर में प्रेस वार्ता करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी असंवैधानिक बताते हुए आम आदमी पार्टी ने विरोध जताया है सुभाष व्यापारी ने कहा, केंद्र सरकार देश की सर्वोच्च स्वायत्त एजेंसी का दुरुपयोग कर लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रही है ईडी सीबीआई को एक टूल किट की तरह इस्तेमाल कर रही है केंद्र की मोदी सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में हार का डर सताने लगा है इसलिए विपक्षी नेताओं को एक-एक कर जेल भेजने का काम कर रहे हैं चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी स्पष्ट संदेश दे रही है कि भाजपा का 400 पार का नारा हवा हवाई है नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा डर अरविंद केजरीवाल से लगता है वही रुद्रपुर के जिलाध्यक्ष जसपाल सिंह ने कहा,एक के बाद एक चार बड़े नेताओं को जेल भेज कर आम आदमी पार्टी को खत्म करने का षडयंत्र भाजपा कर रही है परंतु आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा है आज तक ईडी एक पैसे का भ्रष्टाचार साबित नहीं कर पाई है, उन्होंने कहा कि आज तानाशाही का राज लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों का हनन खुलेआम हो रहा है उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी की कामयाबी केंद्र में बैठी मोदी सरकार को हजम नहीं हो पा रही है और आगामी लोकसभा चुनाव में मिल रही चुनौतियो से घबराकर भी विपक्षी नेताओं को फर्जी मुकदमे फंसा कर जेल भेजने का काम बीजेपी कर रही है जिसको अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आम आदमी पार्टी की ओर से कड़ी आपत्ति जताते हुए कड़े शब्दों निंदा की गई है वही साथ में शकील अहमद,अब्दुल समी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page