Spread the love

गदरपुर । जम्मू कश्मीर में गत दिनों में बढ़‌ती आतंकवादी घटनाओं में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी से चिंतित एकम सनातन भारत दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डा.आर. के. महाजन ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया से सेना को खुली छूट देने की मांग की है।कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में डा. महाजन ने कहा कि गत 28 दिनों में जम्मू कश्मीर में 11 आतंकवादी घटनाएं हुई है उनमे देश के 13 जवानों का सर्वोच्च बलिदान हुआ तथा लगभग 10 जवान गंभीर रूप से घायल हुए तथा 10 तीर्थयात्री भी मारे गये हैऔर जानकारी देते हुए डा. महाजन ने कहा कि पिछले 30 महीनो में सेना पर घात लगाकर 11 बार हमले किये गये जिनमे 50 जवान शहीद हुए है। डा. महाजन ने कहा कि देश की अपार क्षति हुई है।डा. महाजन से कहा कि अब सरकार ‘ जैसे को तैसा’ की नीतिअपनाकर आतंकवादियों तथा उनको शरण देने वालों को चुनचुन कर ठिकाने लगा देना चाहिए तभी आतंकवाद की कमर तोड़ी जा सकती है व निर्दोष नागरिको व वीर जवानों का बलिदान रुक सकता है । प्रेस वार्ता के दौरान हरचरन चन्ना, व अमित ढींगरा उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page