Spread the love

रुद्रपुर। गांधी पार्क में चल रहे राष्ट्रीय स्तर सरस् मेला जिसके दृष्टिगत प्रशासन द्वारा गांधी पार्क के पास अपनी आजीविका चला रहे ठेली फड़ व्यापारियों को वैकल्पिक रूप से अम्बेडकर पार्क में शिफ्ट कर दिया था जिससे उनकी आजीविका पर संकट न आये, तो वही अम्बेडकर पार्क जो बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के नाम से जाना जाता है उनको मानने लोगो मे भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी कि ठेली व्यापारी को स्थायी रूप से अम्बेडकर पार्क में शिफ्ट कर दिया है जिस कारण वहाँ गतिरोध की स्थिति खड़ी होगी , वही क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा लघु व्यापारियों की सूचना पर तत्काल मोके पहुँचे उन्होंने वह चल रहे गतिरोध को शांत कर दोनो पक्ष को शांत करवाया ,विधायक शिव अरोरा ने स्पष्ट कहा कि अंबेडकर पार्क बाबा साहेब के नाम से है और उस पार्क का अस्तित्व पहले की भांति बना रहेगा ओर हमारे ठेला व्यापारियों का रोजगार पर संकट न आये उनको सरस मेले कर के वैकल्पिक रूप से अम्बेडकर पार्क में व्यवस्था की गई है तो वही मेले के बाद वह अपने स्थान पर ही आजीविका चलायेंगे, वही विधायक शिव अरोरा ने मामले को शांत करवाते हुए वहां घोषणा की की अब बाटा चोक भी अम्बेडकर चौक के नाम से जाना जायेगा और मुख्य बाजार स्थित अम्बेडकर मूर्ति स्थल का सौन्दर्यकरण भी करवाया जायेगा , विधायक बोले वह सबके जनप्रतिनिधि है उनका कार्य समाधान है जबकि कुछ लोग अम्बेडकर पार्क के नाम पर बेवजह राजनीति कर रहे हैं इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, सोनू अनेजा, किरण विर्क, सुरेश शर्मा, विकास सागर, रणजीत सागर, लालू कोली, गुलशन नारंग, मनोज मदान, जितेंद्र संधू, सुनील यादव, सुनील सागर, मयंक कक्कड़, नरेश सागर , विपिन कोली, सोनू वर्मा, राजेश गर्ग, व अन्य लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page