Spread the love


बिहार के आरा में नागरिक प्रचारिणी सभा भवन में ” भोजपुरी शोध एवं विकास ट्रस्ट ” द्वारा ” पूरबी के पुरोधा महेंदर मिसिर जयंती समारोह – 2025 का शुभारम्भ महेन्द्र मिश्र के सुपौत्र श्री राम नाथ मिश्र के साथ पद्मश्री भीम सिंह भावेश, प्रो डॉ अयोध्या प्रसाद उपाध्याय, प्रो डॉ नथुनी पाण्डेय, पत्रकार नरेन्द्र सिंह, प्रो डॉ पृथ्वीराज सिंह, डॉ प्रभा सिन्हा, प्रो डॉ दिवाकर पाण्डेय, पवन बाबू, प्रो डॉ राम नारायण तिवारी, भरत सिंह सहयोगी, कवि जन्मेजय ओझा “मंज़र” और कार्यक्रम के संयोजक कृष्णेंदु ने दीप प्रज्वलित कर के किया।
आगत अतिथियों के स्वागत में औरंगाबाद से आए जीवनोदय
संस्था के सचिव पवन बाबू ने स्वागत गीत गा कर किया।
हिन्दी और भोजपुरी भाषा के प्रकाण्ड विद्वान कथाकार कृष्ण कुमार ने इस अवसर के लिए स्वरचित सोहर ” पूरबी के जनक हवन हो ” को अपनी पुत्री के साथ प्रस्तुत किया।
भोजपुरी भाषा के स्वाभाविक कवि जन्मेजय ओझा ” मंज़र ” ने अपने कविता पाठ से अतिथियों का स्वागत किया।
आरा में पहली बार पुरबिया योद्धा महेंदर मिसिर के जयंती समारोह का दो दिवसीय आयोजन 16 एवं 17 मार्च को समपन्न हुआ।

You missed

You cannot copy content of this page