पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिला चिकित्सालय पौड़ी का संचालन पीपीपी मोड से हटने के बाद 1 जनवरी से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सालय का संचालन किए जाने के बाद व्यवस्थाएं धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी हैं अस्पताल के बेहतर संचालन के लिए चिकित्सालय में रोटेशन के आधार पर 5 स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। इसके साथ ही 11अन्य चिकित्सक चिकित्सालय में तैनात किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रवीण कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 1 जनवरी से आज तक चिकित्सालय में 2020 रोगियों का पंजीकरण कर उपचार प्रदान किया गया है। जिसमें 61 एक्सरे करने के साथ ही 87 रोगियों की रक्त जांच की जा चुकी हैं स्त्री रोग एवं प्रसूति रोग विभाग में 02 दिनों के भीतर 06 प्रसव करवाए जा चुके हैं जिसमें आज 1 मरीज का सफल सिजेरियन किया गया वहीं 3 महिलाओं की परिवार नियोजन के तहत नसबंदी भी की गई हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कहा गया कि चिकित्सालय व्यवस्थाओं के सुचारू रूप से संचालन के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं अगले कुछ दिनों में अन्य स्पेशलिस्ट चिकित्सक भी चिकित्सालय में अपनी सेवाएं देंगे हम आमजन को जिला चिकित्सालय के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।

