श्रीनगर गढ़वाल। वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के राजकीय बेस टीचिंग अस्पताल में ओपीडी में आने वाले मरीजों के ब्लड़ सैंपल अब एक बजे के बजाय ढ़ाई बजे दोपहर तक लिये जा सकेगे। पहले मरीजों के सैंपल एक बजे तक लिये जाते थे,जिससे दूर दराज से आने वाले मरीजों को दिक्कतें होती थी। प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के निर्देशो पर मरीज हित पर सम्बंधित विभाग के विभागाध्यक्षों द्वारा ब्लड़ सैंपल लेने का समय बढ़ा दिया गया है। बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री के निर्देशानुसार मरीज हित मे ब्लड सैंपल लेने के समय बढ़ाये जाने को लेकर प्राचार्य द्वारा आदेश मिला। तदोपरांत इस संदर्भ में मेडिकल कॉलेज के बायोकैमेस्ट्री,माइक्रोबायोलॉजी और पैथोलॉजी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गई थी,जिसमें तीनों विभागों ने सहमति जताने के उपरांत ब्लड़ सैंपल लेने का समय बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि बेस अस्पताल में पहले एक बजे तक मरीजों के ब्लड़ सैंपल लिये जाते थे,ऐसी स्थिति में दूर-दराज से आने वाले मरीजों को ब्लड़ सैंपल देने में दिक्कतें आती थी,ओपीडी में आने वाले हर मरीज को अब डॉक्टरों द्वारा लिखे जाने वाले टेस्ट के लिए ब्लड़ सैंपल अब ढ़ाई बजे तक लिये जा सकेगे। उन्होंने कहा कि उक्त व्यवस्था दूर-दराज से आने वाले मरीजों को अपने ब्लड़ सैंपल देने की सुविधा बढ़ेगी और मरीज को अगले दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि इस संदर्भ में सभी विभागों को पत्र जारी कर दिया गया है। यह व्यवस्था माननीय मन्त्री के निर्देशानुसार तत्काल प्रभाव से बेस अस्पताल में शुरु हो गयी है।

