रुद्रपुर विश्व थैलेसीमिया दिवस की मौके पर रुद्रपुर में सक्षम संस्था के द्वारा थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों के साथ जिले के डीएम उदयराज सिंह से मुलाकात की गई और कई समस्या को लेकर डीएम उदयराज सिंह को ज्ञापन सोपा गया। इस दौरान सक्षम संस्था के प्रदेश संरक्षक ललित मोहन उप्रेती ने बताया थैलेसीमिया से ग्रस्त मरीज को सरकार से जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वो नहीं मिल पा रही है। इसी के चलते उन्होंने थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों के साथ मिलकर जिले के डीएम उदयराज सिंह को ज्ञापन दिया है। जिसमें थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी का इलाज अस्पतालों में आसानी से मिल सके इसकी मांग की है। उन्होंने बताया थैलेसीमिया ऐसी लाइलाज बीमारी है जो बचपन से ही बच्चों को हो जाती है और जिंदगी भर रहती है। इस बीमारी से ग्रस्त मरीज को माह में तीन से चार बार खून चढ़ाना पड़ता है। उन्होंने कहा थैलेसीमिया से ग्रस्त मरीज को आने-जाने में सुविधा मिले और थैलेसीमिया ग्रस्त मरीजों की बेहतर काउंसलिंग हो सके। इसके अलावा अन्य कई समस्याओं को लेकर उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए जल्द ही समस्या का समाधान करने की बात कही है। साथ ही उन्होंने बताया विश्व थैलेसीमिया दिवस के मौके पर रुद्रपुर के जिला अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें जनपद भर के थैलेसीमिया से ग्रस्त मरीज और उनके परिजन पहुंचे थे।







