रूद्रपुर ,वनवासी कन्या छात्रावास में रोटरी क्लब ऑफ रुद्रपुर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वाथ्य परीक्षण शिविर का आयोजन महाराजा अग्रसेन अस्पताल के डॉक्टरों और भारत पथ लैब के सहयोग से किया गया। शिविर में बच्चों की आँखों, दाँतों, ऊँचाई और रक्त की जांच की गई डॉक्टरों की टीम द्वारा बच्चो को उनको स्वाथ्य के प्रति जागरूक भी किया गया।इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट CA जयप्रकाश अग्रवाल, मनोज अग्निहोत्री, विपिन गुलाटी, संजय सिंघल, सुनील झवर और अन्य सदस्य मौजूद रहे।शिविर का उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति का मूल्यांकन करना और उन्हें उचित चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना था। इस पहल से बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।रोटरी क्लब ऑफ रुद्रपुर ने भविष्य में भी ऐसे और शिविरों के आयोजन की योजना बनाई है, जिससे समाज के वंचित वर्गों को लाभान्वित किया जा सके।