रुद्रपुर जन कल्याण एवं बाल विकास संस्थान द्वारा संचालित S.T.A.R.T. Institute Rudrapur के विशेष बच्चों द्वारानृत्य नाटिका ‘ कच्चा घड़ा’ गणेश महोत्सव सिडकुल 2में प्रस्तुत किया।जिसमें दिव्यांग बच्चा एक कच्चे घड़े की तरह है जो इस संसार में सहमा व डरा हुआ है , उसके माता-पिता व गुरु उन्हें साहस देते हैं कि उन्हें ऐसे डर के नहीं रहना है उन्हें तो एक लंबी उड़ान भरनी है ,ऊंचाइयों को छूना है ,जिसके लिए उनके अभिभावक व गुरु जन उनके साथ हैं। नृत्य व भाव थेरापयूटिक जरिया होते है,जिससे दिव्यांगता को सोच व समझ का आलंबन प्रदान करते है।पटकथा व डायलांग- डॉ माधवीगीत चयन व मिश्रण – डा माधवी व सीमा कठायातवेश भूषा चयन- डा माधवी व शकुंतला मेहता, माही कलेक्शनप्रशिक्षण व तैयारी- डा माधवी, शकुन्तला मेहता, सरिता रानी, उषा रानी, विशेष वरुनविशेष सहयोग व समर्पित कार्यकर्ता- पुष्पा त्रिपाठी, कोमल शुक्ला, कमला रानी, सीमा सिंह, सीमा कठायात , समस्त अभिभावक ,शुभचिन्तक व सहयोगी।