Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुपाड़ी में नशा उन्मूलन के संदर्भ में मंडलीय नोडल अधिकारी अखिलेश चंद्र चमोला द्वारा एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें अखिलेश चंद्र चमोला ने अपने उद्बोधन में कहा कि अब यह समय आ गया है कि हम सबको मिलजुल करके नशे के विरुद्ध जन जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होना है। यह नशा उन्मूलन एक राष्ट्रीय मिशन कार्यक्रम है। जिसमें सबकी भागीदारी बहुत जरूरी है। आज हमारे युवाओं में नशे की प्रवृत्ति दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यह सबसे बड़ा चिंतन का विषय है। युवा ही हमारी शक्ति का परिचायक हैं। यदि युवा अपने अस्तित्व को नहीं पहचान पाए तो देश का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। हमें युवाओं के साथ संवाद स्थापित करना चाहिए। उन्हें अच्छा वातावरण देना चाहिए। वही हमारे राष्ट्र की पताका हैं। राष्ट्र की पताका का हिफाजत करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इस अवसर पर नोडल अधिकारी चमोला ने स्वामी विवेकानंद की प्रेरक प्रसंग सुनाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के फ्रामेसी अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि नशा उन्मूलन नोडल अधिकारी प्रत्येक संस्थान में जाकर के नशे विरुद्ध बिगुल बजा रहे हैं। लोगों के बीच शिक्षा प्रद प्रेरक प्रसंग सुनाकर उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं। इस तरह की मुहिम लेकर चलना कि हमारा उत्तराखंड नशा मुक्त खुशहाल उत्तराखंड बने यह पूरे समाज के लिए अपने आप मैं महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस नशे की लत के कारण घर परिवार बर्बाद हो रहे हैं। इस मौके पर डॉ.अक्षय भोगरा,विनोद कुमार,कुसुम लता,कुमारी ईशा,लक्ष्मी चमोली,आदि ने मुख्य रूप से अपने विचार रखे। कार्य शाला का संचालन हरेंद्र कुमार गणित अध्यापक ने किया।

You cannot copy content of this page