Spread the love

काशीपुर -एससी एस टी शिक्षक ऐसोशियन उधमसिंघनगर के जिलाध्यक्ष शिक्षक हरिओम ने बताया की राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालयो में दिनांक 03जनवरी को पदस्थापना हेतु कुमाऊं मंडल एल टी की काउंसिल राजकीय वालिका इन्टर कालेज नैनीताल में होनी है और प्रवक्ता पदों की काउंसिल देहरादून में होनी है पिछली वार 2021मे अटल स्कूलों में लिखित परीक्षा के बाद काउंसिल के माध्यम से इन विद्यालयों में पदस्थापना की गयी थी काउंसिल में संवर्ग हेतु कोई वाध्यता नही थी महिला संवर्ग की महिला पुरुष शाखा में जा सकती थी क्योंकि प्रदेश में महिला शाखा में बहुत कम अटल विद्यालय है जिस कारण मेरिट में आयी महिलाओं को अटल विद्यालयों में सेवा करने का अवसर मिल सकें ।
लेकिन इस वार शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने शासनादेश के विपरीत जाकर नया कार्यवृत तैयार कर दिया गया है जिसमे काउंसिल हेतु अपने अपने संवर्ग मे ही अटल उत्कृष्ट विद्यालयो में पदस्थापना का मौका मिलेगा जो महिला संवर्ग की महिलाओ के लिए गलत निर्णय है क्योकि महिला शाखा में पद रिक्त बहुत कम है जिस कारण उनको मेरिट में ऊपर आने से भी कोई फायदा नही हो रहा है ।महानिदेशक शिक्षा विभाग ऊत्तराखंड जी से निवेदन है कि सन 2021 की भांति ही काउंसलिग कराने की कृपा कीजिएगा ताकि महिलाओं को भी सामान्य संवर्ग मे विद्यालय आवंटित हो सके और उन्हे भी अटल विद्यालयों में सेवा करने आ अवसर मिल सकें

You cannot copy content of this page