Spread the love

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग- टीपीसीओएन, अमरोहा की राष्ट्रीय सेवा योजना- एनएसएस इकाई की ओर से ग्राम गुरेठा में ग्लोबल वार्मिंग और उससे जुड़े स्वास्थ्य खतरों के बार में रोल प्ले- भूमिका के जरिए ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभावों और बचाव के उपायों को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया। नाटक की थीम- ग्लोबल वार्मिंग के कारण, प्रभाव और समाधान रही। नाटक में दिखाया गया, कैसे छोटे-छोटे कदम, जैसे- ऊर्जा बचाना, वृक्षारोपण करना, प्लास्टिक का उपयोग कम करना, ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने में मदद कर सकते हैं। इससे पूर्व स्टुडेंट्स ने जागरूकता रैली भी निकाली, जिसमें पेड़ लगाओ, पृथ्वी बचाओ.., जलवायु बचाने का संकल्प करें… जैसे नारों से ग्रामीणों को जागरूक किया। स्टुडेंट्स ने ग्रामीणों को व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयासों से ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के तरीके भी बताए।

टीपीसीओएन की प्राचार्या प्रो. श्योली सेन ने गुरेठा रवाना होने से पूर्व स्टुडेंट्स से कहा, ग्लोबल वार्मिंग पर्यावरण को प्रभावित कर रही है, जिससे हमारी सेहत पर भी खतरा बढ़ा है। ग्लोबल वार्मिंग से बचाव के उपायों को अपनाना और इन्हें अन्य लोगों तक पहुंचाना हमारा दायित्व है। हमारे छोटे-छोटे प्रयास जैसे- पेड़ लगाना, ऊर्जा बचाना और प्लास्टिक का उपयोग न करना भी ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित करने में योगदान कर सकते हैं। गुरेठा के ग्राम प्रधान राजेश ने कहा, इस तरह के कार्यक्रम न केवल लोगों को जागरूक करते हैं, बल्कि उन्हें अपने स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार भी बनाते हैं। कार्यक्रम में समन्वयक श्री मुकुल कुमार, फैकल्टी श्री विजय पुरी गोस्वामी के संग-संग बीएससी नर्सिंग सेकेंड ईयर के यश शर्मा, शशि राजपूत, गुड्डी सैनी, आकांक्षा शर्मा समेत 25 छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

You cannot copy content of this page