Spread the love


मानव शरीर की संरचना को छात्राओं द्वारा अवलोकन करके स्वास्थ्य संबंधी ली गई महत्वपूर्ण जानकारी
गदरपुर । विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए अगस्तया इंटरनेशनल फाऊंडेशन बैंगलुरू के सौजन्य से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मैं लगाई गई दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी मैं सैकड़ो छात्राओं द्वारा जानकारी प्राप्त की गई छात्राओं द्वारा स्वयं द्वारा तैयार किए गए मॉडलों का भी प्रदर्शन किया गया विज्ञान प्रदर्शनी में सोलर एनर्जी किट ,मानव शरीर एवं उसके विभिन्न अंगों के कार्यों का प्रदर्शन सोलर लाइट, एंटी ग्रेविटी मॉडल, इलेक्ट्रिक हीट ,शू पॉलिश ,वाटर अलार्म, नॉर्मल शिफ्ट सहित तमाम वैज्ञानिक मॉडलों का प्रदर्शन करके जानकारियां प्रदान की गई इस दौरान अगस्तया इंटरनेशनल फाउंडेशन की नेहा और शिवानी द्वारा विभिन्न प्रकार के विज्ञान के मॉडलों के संबंध में जानकारी देते हुए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ.किरण पांडे, सहायक अध्यापिका माया भोज एवं कुसुम लता के अलावा अन्य छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई । शिक्षिकाओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए छात्राओं को आवश्यक दिशा निर्देश और उनके द्वारा बनाए गए मॉडल की सराहना भी की गई । स्कूली छात्राओं द्वारा विज्ञान के मॉडल स्वयं तैयार करके अपनी कला का प्रदर्शन किया गया ।इस मौके पर साबिया सैफी,अजमी,मुनीरा ,रेनू,निशापाल,खुशीगुप्ता,मानवी,सानिया,अंशिका ,शिवानी ,मनीषा,मुस्कान,प्रियांशी रानी ,प्रिया, मनीषा, मनप्रीत सहित तमाम छात्राएं शामिल थी।

You missed

You cannot copy content of this page