Spread the love

यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर का परिणाम शत प्रतिशत रहा और छात्रों का प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा । विद्यालय का कुल मिलकर औसत परिणाम कक्षा 12 का 80 % और कक्षा 10 का 85 % रहा जो सराहनीय है |

विद्यालय के कक्षा 12 में तनिश कनोडिया ने 97. 6 % अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रतीक्षा दीक्षित और दक्ष श्रीवास्तव 96.6% अंको के साथ द्वितीय स्थान पर रहे और आयुष कुशवाहा ने 95.8% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया |वहीं कक्षा 10 में वरुण सी ने 99.2 % अंको के साथ प्रथम स्थान एवं जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया |

कनिका धर्मशक्तु ने 97.8 % अंको के साथ द्वितीय स्थान और ऋतुजा योगेश कुलकर्णी ने 97.4 % अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया |कक्षा 10 में 40 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त् किया है , 45 छात्रों ने 80% से अधिक अंक और कक्षा 12 में 17 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है ।विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने समस्त छात्रों व उनके अभिभावकों को सफलता के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए हर्ष जताया। श्री ग्रोवर ने विद्यालय के सभी शिक्षकों की सराहना करते हुए छात्रों व उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि इस परिणाम के लिए छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ-साथ पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है।

You missed

You cannot copy content of this page