यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर का परिणाम शत प्रतिशत रहा और छात्रों का प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा । विद्यालय का कुल मिलकर औसत परिणाम कक्षा 12 का 80 % और कक्षा 10 का 85 % रहा जो सराहनीय है |
विद्यालय के कक्षा 12 में तनिश कनोडिया ने 97. 6 % अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रतीक्षा दीक्षित और दक्ष श्रीवास्तव 96.6% अंको के साथ द्वितीय स्थान पर रहे और आयुष कुशवाहा ने 95.8% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया |वहीं कक्षा 10 में वरुण सी ने 99.2 % अंको के साथ प्रथम स्थान एवं जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया |
कनिका धर्मशक्तु ने 97.8 % अंको के साथ द्वितीय स्थान और ऋतुजा योगेश कुलकर्णी ने 97.4 % अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया |कक्षा 10 में 40 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त् किया है , 45 छात्रों ने 80% से अधिक अंक और कक्षा 12 में 17 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है ।विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने समस्त छात्रों व उनके अभिभावकों को सफलता के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए हर्ष जताया। श्री ग्रोवर ने विद्यालय के सभी शिक्षकों की सराहना करते हुए छात्रों व उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि इस परिणाम के लिए छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ-साथ पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है।