महातमा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज मसूरी के पूर्व प्राथमिक वर्ग (अंग्रेजी माध्यम) का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मदन मोहन शर्मा और प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलन एवं पुष्यार्चत कर किया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्हे छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंध समिति के प्रबंधक मदन मोहन शर्मा ने छोटे छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि छोटे-छोटे छात्रों ने बहुत सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें विद्यालय की आचार्या ने अधिक परिश्रम किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज रयाल ने सभी अभिभावकों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही संभव हो पाता है छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के विकास में अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान है।







