गदरपुर । 23 दिसंबर को शहीद हुए श्री गुरु गोविंद सिंह जी के बड़े साहब जादे अजीत सिंह एवं जुझार सिंह के शहीदी दिवस तथा अन्य शहीदों की स्मृति में ग्राम राजपुरा नंबर एक कॉलोनी में एक दर्जन शिक्षित बालिकाओं को शिक्षण सामग्री एवं धार्मिक पुस्तको का वितरण करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई के संयोजक देवेंद्र सिंघ द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ गुरबाणी पाठ तथा प्रसाद वितरण के साथ किया गया । सिख मिशनरी कॉलेज की महिला संयोजिका एवं समाज सेविका हरभजन कौर द्वारा शहीदों की दास्तान पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि किस प्रकार चमकौर की गढ़ी पंजाब में 10 लाख दुश्मन की फौज का सामना करते हुए बाबा अजीत सिंह एवं जुझार सिंह एवं अन्य शहीदो द्वारा बहादुरी से जंग करते हुए शहीदी प्राप्त की । अपनी जान जोखिम में डालकर शहीदों का अंतिम संस्कार करने पर शहीद हो गई माता हरशरण कौर का भी जिक्र करते हुए उनकी शहादत को नमन किया गया । इस मौके पर महिलाओं एवं बालिकाओं को अपने परिवार को गुरुवाणी से जोड़ने तथा नशा मुक्ति अभियान चलाने के लिए भी संकल्प करवाया गया । इस दौरान बलविंदर कौर,मनप्रीत कौर,भावना,पूनम,जसप्रीत कौर,राजेंद्र कौर,सिमरन कौर, गुरप्रीत कोर,रमनदीप कौर,पवन प्रीत कौर,सरबजीत कौर,संगीता आदि मौजूद रहे ।