Spread the love

बाजपुर: मुख्य अतिथि और प्राचार्य डॉ. केके पांडे ने सीनियर डिविजन में असप्रीत सिंह को सीनियर अंडर ऑफिसर, मोहम्मद बिलाल को अंडर ऑफिसर, सीनियर विंग में सोनम को सीनियर अंडर ऑफिसर और खुशी सुंदरियाल को अंडर ऑफिसर की रैंक लगाई। प्राचार्य ने अपने संबोधन में मूल्य और आत्मानुशासन की बात करते हुए सभी को शुभकामनाएँ दी।इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट
डॉ. मनप्रीत सिंह, एनसीसी 78 यूके बीएन एनसीसी हवलदार प्रशिक्षक चंद्रशेखर और समिति के सदस्य डॉ. अनिल सैनी, डॉ. बीके जोशी, डॉ. पूजा रानी, डॉ. संगीता, डॉ. जय सिंह, गणित विभागाध्यक्ष डॉ. सूरजपाल सिंह और एनसीसी सहायक हरीश बुंगला उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page