गदरपुर । गणतंत्र दिवस की पावन बेला पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा कॉलेज से लेकर मुख्य बाजार होते हुए एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें तिरंगा ध्वज एवं अन्य बैनर लेकर बालिकाओं द्वारा देश भक्ति के गीत गुनगुनाते हुए रैली निकाली गई । कॉलेज पहुंचने पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की । कालेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर किरण पांडे द्वारा स्टॉफ एवं छात्राओं को शुभकामनाएं देने के उपरांत मिष्ठान वितरण भी करवाया गया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ,किरण पांडे सहित शिक्षिका रश्मि रानी,नंदिनी शर्मा,डॉ,दीप्ति वर्मा,कुसुमलता,नीमा ,मिनती रानी विश्वास,नीरू जोशी,
निधि पनेरु,उर्वशी गंगवार,माया भोज,निशा टम्टा,नीतू नेगी,
ललिता विष्ट,वंदना नरवाल, कु,कमलेश,अंजली,नीरजा वर्मा ,नितेश शर्मा, डी एस रौतेला ,रोजा दीन, रश्मि, मुनि देवी, संगीता, फूलमती कमलावती सहित सहित तमाम छात्राएं मौजूद थीं।