श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौरखाल-पाबो में सामुदायिक सहभागिता के तहत “सपनों की उड़ान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के सपनों को आकार देने और उन्हें प्रेरणा प्रदान करना था। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया,जिसमें छात्रों,अभिभावकों और शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। वक्ताओं ने छात्रों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया और शिक्षा के महत्व पर बल दिया। विद्यालय की प्रधानाध्यापक नंदा रावत ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को आत्मविश्वास प्रदान करते हैं और उनके भविष्य निर्माण में सहायक होते हैं। कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य,नाटक और कला प्रदर्शन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के पूर्व छात्र सुमित द्वारा बच्चों एवं अभिभावकों को पीरूल से टोकरी बनाना सिखाया गया जिसे सभी दर्शकों द्वारा सराहा गया। साथ ही महिला प्रेरक समूह द्वारा कौशल विकास हेतु बच्चों को स्थानीय घास की सहायता से रस्सी एवं झाडू बनाने की कला से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम का समापन डॉ.अतुल बमराडा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और छात्रों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर किया गया। इस आयोजन को सभी अभिभावकों ने सराहा और इसे सफल बनाने में विद्यालय समुदाय का सराहनीय योगदान रहा।

