Spread the love



मसूरी आर.एन. भार्गव इंटर कॉलेज में इंद्रमणि बडोनी जी की 100वीं जयंती को बड़े उत्साह और सांस्कृतिक उमंग के साथ मनाया गया,साथ ही विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव भी धूमधाम के साथ मनाया। छात्रों ने सास्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसने सभी के मन को मोह लिया। शिक्षकों को अपने लोक संस्कृति और परंपराओं के प्रति छात्रों और अभिभावको कासे जागरूकता भी किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शैलेन्द्र बिष्ट ने गढ़वाली वेशभूषा में अत्यंत प्रभावशाली ढंग से गढ़वाली भाषा में किया। उनकी प्रस्तुति ने कार्यक्रम को विशेष रंग दिया और छात्रों को अपनी मातृभाषा एवं संस्कृति के प्रति गर्व का अनुभव कराया।विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता विजय प्रसाद भट्ट ने भी गढ़वाली भाषा में बडोनी जी के जीवन परिचय को बखूबी से बताया तथा उनके द्वारा छात्रों के लिए अरसे की व्यवस्था की गई।विद्यालय में गढ़ भोज की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सतीश कुमार गोयल ने छात्रों को अपनी बोली भाषा के प्रति विशेष लगाव और उसको बोलचाल की भाषा में नित्य प्रयोग करने के लिए कहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज कुमार तायल ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनके शैक्षिक और सांस्कृतिक विकास पर जोर दिया। उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के संदर्भ में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी प्रदान किए, जिससे छात्रों को अपनी पढ़ाई को लेकर प्रेरणा और सही मार्गदर्शन मिल सके।कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के जीवन और उनके योगदान को याद किया गया। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित चर्चा ने छात्रों और शिक्षकों को उनके विचारों और आदर्शों से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर विद्यालय में गढ़वाली भोज का आयोजन किया गया झंगोरा की खीर,अरसे का सभी ने आनंद लिया। बचपन स्कूल की प्रधानाध्यापिका सपना गोयल, रंजना पंवार, डॉ मयूष रावत,विमला गौड़,संजीव जोशी,नरेश कोटनाला,बलबीर ,आशीष खंडूड़ी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

You cannot copy content of this page