जेसीज पब्लिक स्कूल के 39वें स्थापना दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ‘उड़ान’ (इनक्रेडेबल इंडिया-ए ट्रेजर वियॉन्ड मेजर) विषय पर आधारित था। इस स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ० दीपा विनय (कुलसचिव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर) एवं प्रो० अतुल कुमार जोशी (कुलसचिव कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल), विशिष्ट अतिथि श्री अविनाश कुमार सिंह (प्रमुख समग्र गुणवत्ता कार्य-बजाज ऑटो लिमिटेड) एवं डॉ० नागेन्द्र शर्मा (कीडाधिकारी कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल) ने विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों के साथ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यालय के अनेक पूर्व विद्यार्थियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रवेश मेहरा ने अतिथियों का परिचय देते हुए उनका स्वागत किया तथा विद्यालय की उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सभी सीनियर विद्यार्थियों से मेहनत और प्रयत्न की सीख लेते हुए सभी इस उत्कृष्टता की विरासत को आगे ले जाएँगे।विद्यालय के निदेशक श्री सुधांशु पन्त ने पूर्व विद्यार्थियों का परिचय देते हुए उनका अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व का विषय है कि हमारे विद्यार्थी देश-विदेश में उच्च पदों पर अपनी सेवाएँ देते हुए विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।मुख्य अतिथि डॉ० दीपा विनय ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि किसी देश की आर्थिक स्थिति सुधारनी है तो पहले उस देश की शिक्षा पद्धति सुधारनी चाहिए। उन्होंने यह सुझाव दिया कि पूर्व विद्यार्थियों को अपने जूनियर विद्यार्थियों की भविष्य निर्माण में सहायता करनी चाहिए।प्रो० अतुल कुमार जोशी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम जो भी कार्य करें उसमें दक्षता हासिल करें। इसके साथ-साथ अपने प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें। विद्यालय की पूर्व छात्रा लेफ्टिनेंट कर्नल स्मिता गुप्ता ने शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा किउन्हीं की प्रेरणा से वह आज इस मुकाम पर पहुंची है। यू-ट्यूबर नितीश राजपूत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के विकास के लिए हमेशा ही प्रयासरत रहा है। पूर्व छात्र गौरव डाबर, नितेश कुमार, अजय बंसल, पूर्व छात्रा दीपिका एवं नवप्रीत ने कहा कि अनुशासन, सीखने की योग्यता एवं क्षमता से ही मनचाहा लक्ष्य प्राप्त करने में सहायता मिलती है।इसके साथ पेरिस से पूर्व छात्र आर्यन अग्रवाल, मेलबर्न से प्रज्ञा तिवारी तथा यूएसए से मेघा ने कार्यक्रम में ऑनलाइन सहभागिता करते हुए अपने अनुभव साझा किये तथा विद्यार्थियों को भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित किया। इसी श्रृंखला पूर्व छात्र पटना से आईपीएस श्री योगेन्द्र कुमार, हांगकांग से चीफ फाइनेंस आफिसर श्री राजीव अरोरा, यूके में लंदन स्टॉक एक्सचेंज में कार्यरत श्री मोहित अरोरा ने वीडियो संदेश भेजे।सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ स्वागत गीत एवं सरस्वती वन्दना की मनमोहक प्रस्तुति से किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वीर तान्हा जी एवं
अभिमन्यु की शौर्यगाथा पर आधारित मनमोहक नृत्य नाटिका एवं पयूजन नृत्य, कलात्मक योग की प्रस्तुति तथा अतुल्य भारत-संगीतमय प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इसके साथ-साथ एनसीसी कैडेट्स के द्वारा आकर्षक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया तथा कैडेट्स को रैंक प्रदान की गई।इस अवसर पर विद्यालय पार्लियामेंट का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारियों ने पूर्णनिष्ठा से अपने कर्तव्य निर्वहन की शपथ ली। विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य श्री वी०बी० नैनवाल ने एक खूबसूरत कविता के माध्यम से जेसीज के समृद्ध अतीत एवं स्वर्णिम भविष्य के लिए अपनी शुभकानाएँ व्यक्त की।विद्यालय प्रबन्धन के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों को सफल उद्योगपति एवं व्यवसायी के रूप में तथा देश-विदेश में उच्च पदों पर आसीन देखकर अत्यन्त गर्व का अनुभव होता है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास का जो प्रयास किया गया है उससे उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अनेक उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं। उन्होंने अभिभावकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि हम आपके सहयोग से जेसीज को निरंतर नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए तत्पर हैं। जेसीज विद्यार्थियों को न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अपितु विभिन्न खेलों एवं प्रतियोगिताओं के लिए राष्ट्रीय स्तर की सर्वोत्तम सुविधाएँ प्रदान करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।विद्यालय की सीनियर हेड मिस्ट्रेस श्रीमती कनक मदान ने सभी पूर्व विद्यार्थियों, आगंतुकों, अभिभावकों तथा प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय प्रबन्धन के सहयोग एवं निर्देशन में विद्यालय ने सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं।विद्यालय में विभिन्न उपलब्धियाँ प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समस्त अतिथियों एवं पूर्व विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न एवं प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धन समिति के श्री इन्द्रजीत अरोरा, श्री बच्चन सिंह, श्री सुरेन्द्र गिरधर, श्री अंकुर मित्तल, श्री राजेश जिंदल, सी०एस० साक्षी मित्तल, सी०ए० अनमोल फुटेला, सी०ए० मयंक शर्मा तथा वर्ष 2001 के प्रतिष्ठित पदों पर आसीन पूर्व विद्यार्थी, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के प्रधानाचार्य श्री चेतन चौहान सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों एवं अभिभावकों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।











