Spread the love

जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर द्वारा इंटर स्कूल जेसीज प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में उधमसिंहनगर एवं नैनीताल जनपद के लगभग 23 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के उ‌द्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि उधमसिंहनगर के जिला खेल अधिकारी श्री जानकी कार्की तथा विशिष्ट अतिथि उधमसिंहनगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री नूर आलम तथा विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया तथा शुभकामनाएं प्रदान की। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने समस्त अतिथियों गणमान्य व्यक्तियों सभी खिलाड़ियों तथा उनके प्रशिक्षकों का स्वागत किया। इस प्रीमियर लीग के सभी मैच नॉक आउट प्रतियोगिता के आधार पर खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के पहले दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच सेंट पीटर सीनियर सेकेंडरी स्कूल किच्छा तथा होली कृष्णा स्कूल दिनेशपुर के मध्य खेला गया जिसमें सेंट पीटर 29 रन बनाकर ऑल आउट हो गए और होली कृष्णा ने सात विकेट से मैच जीत लिया। दूसरा मैच सेंट थेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी तथा कोलंबस पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के बीच खेला गया सेंट थेरेसा स्कूल की टीम ने 93 रन बनाए। कोलंबस पब्लिक स्कूल की टीम 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सेंट थेरेसा स्कूल की टीम ने 12 रनों से मैच जीत लिया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षक प्रशिक्षक एवं क्रीड़ाधिकारी उपस्थित थे।

You missed

You cannot copy content of this page