क़्वार्ड आईटी इंफो कम्प्यूटर संस्था मसूरी के द्वारा छात्राओं और महिलाओं के लिए निशुल्क पाठ्यक्रम का समाजिक कार्यकर्ता परविंदर कौर कुकरेजा ने शुभारंभ किया गया है। जिसमें सभी महिलाओं और छात्राओं को निशुल्क इंग्लिश स्पीकिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट के साथ ही हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के बारे में जानकारी दी जाएगी। क्वॉड संस्था के संस्थापक कीर्ति कंडारी ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा लगातार सरकारी पाठ्यक्रमों के माध्यम से पूर्व में भी काफी योजनाओं का लाभ शहर के आम जनमानस को मिला हैं। अभी वर्तमान में पर्सनालिटी डेवलपमेंट हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म इंडस्ट्री से संबंधित पाठ्यक्रम चलाये जा रहे हैं उन्होंने मसूरी के सभी छात्राओं और 18 से 35 वर्ष की महिलाओं से आग्रह किया है । कीर्ति कंडारी ने कहा कि मसूरी की लड़कियों एवं महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने एवं कौशल विकास से परिपूर्ण करने के लिये यह कोर्स निःशुल्क चलाया जा रहा है जिसे की मसूरी के बच्चों और महिलाओं को इसका लाभ मिल सक।े शिक्षक अनिल सिंह अन्नू ने कहा कि मसूरी के बच्चों के लिए इस प्रकार के निःशुल्क कोर्स चलाना एक अच्छा प्रयास है उन्होने कहा कि बच्चों और महिलाओं में बहुत प्रतिभा है परंतु बच्चे और कुछ महिलाये अपनी आर्थिक स्थिति के कारण आगे बढ़ने में असमर्थ होते है इस प्रकार के कोर्सों से बच्चों को आगे बढ़ने के लिए एक प्लेटफोर्मा मिल सकेंगा जिससे बच्चे और महिलाये आत्म निर्भर बन पायेगे। समाजसेविका परविंदर कौर कुकरेजा ने कहा कि पढ़ेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया के तर्ज पे क्वॉड इंस्टीट्यूट के माध्यम से मसूरी में निःशुल्क कोर्स संचालित किया जा रहा है जिसने की यहां की लड़कियों महिलाओं को बेहतर तरीके से इंग्लिश स्पीकिंग और कौशल विकास के गुणों को सिखाया जाएगा मसूरी की लड़कियों एवं महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ उठाना चाहिए ।उन्होने मसूरी की सभी क्षेत्र की महिलाओं को युवतियों से आग्रह किया कि सभी को निषुल्क पाठ्यक्रम का लाभ उठाये। इस मौके पर स्वराज छाबड़ा,जगजीत कुकरेजा, विजेंदर भंडारी, नितेश उनियाल, मनीष कुकशाल,मोहन शाही, अंशु कंडारी , दीपक बंसवाल सहित कई छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे ।

