Spread the love

तीर्थकर महावीर यूनिवर्सिटी के केन्द्रीय पुस्तकालय की ओर से शेल्फी डे पर शेल्फी प्रतियोगिता

ख़ास बातें
फॉर्मेसी कालेज के संदेश सराफ रहे द्वितीय
मैनेजमेन्ट कॉलेज की तान्या वार्ष्णेय तृतीय रहीं
शेल्फी डे बुक्स अवेयरनेस का प्रतीक: रजिस्ट्रार
पुस्तक प्रेमियों के लिए यह ख़ास दिन: डॉ. विनीता

तीर्थकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के केन्द्रीय पुस्तकालय में शेल्फी डे पर आयोजित शेल्फी प्रतियोगिता में सीसीएसआईटी कालेज के मौहम्मद फैज अव्वल रहे। फॉर्मेसी कालेज के संदेश सराफ ने द्वितीय और मैनेजमेन्ट कालेज की तान्या वार्ष्णेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. आदित्य शर्मा, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, डिजिटल मीडिया विभागाध्यक्ष श्री नितीश जैसवाल, पुस्तकालयाध्यक्षा डॉ. विनीता जैन आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 90 छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिनमें प्रत्येक विद्यालय से सर्वश्रेष्ठ शेल्फी का चयन हुआ। कॉलेज स्तर पर एग्रीकल्चर कालेज से श्रीराम पुरूषोत्तम, पैरामेडिकल कालेज से काजल चौधरी, मैनेजमेन्ट कालेज की तान्या वार्ष्णेय, एजुकेशन कालेज से मानसी रावत, मेडिकल कालेज से सौरभ मिश्रा तथा नर्सिग कालेज से गौरी ने अपने-अपने कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया।कुलसचिव डॉ. आदित्य शर्मा ने प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसी इवेंट्स से छात्रों की पुस्तकों और पुस्तकालय की सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ती है। विश्वविद्यालय पुस्तकालयाध्यक्षा डॉ. विनीता जैन ने शेल्फी डे का महत्व बताते हुए कहा कि यह पुस्तक प्रेमियों के लिए अपनी पसंदीदा पुस्तकों और पुस्तकालय अलमारियों को रोचक ढंग से दुनिया के सामने साझा करने का दिन हैे। इस दिन पाठकों को अपने सबसे प्रिय पुस्तकालय शेल्फ के साथ एक शेल्फी लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, जिसमें वे किताबे प्रदर्शित की जाती है जो उनके लिए विशेष है। इस दिन को दुनिया भर के पुस्तक भंडार और पुस्तकालयों में पाठक अपनी पसंदीदा पुस्तको को सोशल मीडिया पर साझा करके मनाते है। इस मौके पर डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ. संजीव कुमार, डॉ. आलोक गुप्ता, श्रीमती आंचल शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page