तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह को दिल्ली के हैबिटेट सेंटर में प्रदान किया गया यह प्रतिष्ठित अवार्ड
ख़ास बातें
जाने – माने शिक्षविदों ने अनमोल विचार और अंतर्दृष्टि की साझा
छात्र कल्याण एवम् सफलता को
डिजिटल लाभांश अनलॉक पर हुई समिट
टीएमयू के संग आईआईटी- चेन्नई, वीआईटी- विल्लोर समेत देश के 100 प्रतिष्ठित विवि को यह पुरस्कार
टीएमयू चांसलर श्री सुरेश जैन बोले, यह पुरस्कार डिजिटल बदलाव का प्रतिफल
डिजिटल बदलाव से हायर एजुकेशन बनी दुनिया का पासपोर्ट : प्रो. रघुवीर सिंह
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद देश के टॉप 100 डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन यूनिवर्सिटीज में चुनी गई है। इसे न्यू ईयर 2024 का अविस्मरणीय तोहफा कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए। इस सम्मान से गदगद टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन और एग्जीक्यूटिव श्री अक्षत जैन कहते हैं, यह पुरस्कार यूनिवर्सिटी में डिजिटली परिवर्तन का प्रतिफल है। हम प्रारंभ से ही टीएमयू में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के प्रबल पैरोकार रहे हैं। नतीजतन एनईपी 2020 को यूनिवर्सिटी ने बेहद संजीदगी और सर्वोच्च प्राथमिकता पर क्रियान्वित किया है। एक नामचीन पब्लिशिंग की ओर से छात्र कल्याण और सफलता के लिए डिजिटल लाभांश को अनलॉक करने को लेकर डिजी 100 समिट में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी समेत देश के दीगर 100 प्राइवेट और सरकारी विवि और उच्च शिक्षण संस्थान इस सम्मान से नवाजे गए। टीएमयू समेत इन विवि ने तेजी से डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन किया है,इससे इनके शिक्षा, कौशल और अनुसंधान में क्रांतिकारी परिवर्तन आए हैं। दिल्ली के हैबिटेट सेंटर में डिजी के सीईओ श्री हेमंत सहल ने तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह को यह पुरस्कार प्रदान किया।वीसी प्रो. रघुवीर सिंह कहते हैं, हमारी यूनिवर्सिटी की झोली डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन बेशुमार उपलब्धियां से लबरेज़ है।डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के तहत वीडियो लेक्चर्स, ऑनलाइन ट्यूटरिंग, डिजिटल इंटरएक्टिव, इलेक्ट्रॉनिक डेटा मैनेजमेंट सिस्टम,ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया, डिजिटल पुस्तकालय, ऑनलाइन जर्नल्स, विभिन्न परीक्षाएं कराई जा रही हैं । एक्सेल, ऑनलाइन टेस्टिंग प्लेटफ़ॉर्म्स, और ऑटोमेटेड मूल्यांकन सिस्टम से मूल्यांकित किया जा रहा है। ऑनलाइन पोर्टल्स और मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से छात्रों और कर्मचारियों के बीच संवाद के संग – संग संवेदनशीलता के लिए डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स का उपयोग हो रहा है। प्रो. सिंह 20 के कोविड काल का स्मरण करते हुए बताते हैं, टीएमयू ऑनलाइन एग्जाम कराने में देश की प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में अव्वल रही है। हमने मेडिकल और डेंटल कॉलेजों को छोड़कर न केवल शेष सभी एग्जाम,बल्कि रिजल्ट भी घोषित करने वाले निजी विवि में फर्स्ट रहे हैं। प्रो. सिंह कहते हैं,डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की कसौटी पर खरे उतरे स्टुडेंट्स किसी भी यूनिवर्सिटी के लिए एंबेसडर की मानिंद होते हैं।