स.भ. सिं. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के अंग्रेजी विषय की शोधछात्रा और श्रीमती अर्चना कटोच और स्व. श्री अनूप चंद कटोच की सुपुत्री तनुजा डोभाल को कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा आयोजित अट्ठारहवें दीक्षांत समारोह में अंग्रेजी विषय में पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई। डॉ. तनुजा ने अंग्रेजी विभाग के डॉ. मनोज कुमार पांडेय के कुशल निर्देशन में- शिफ्टिंग पैराडाइम इन नरेशन : ए कॉम्प्रेटिव स्टडी ऑफ गैब्रियल गर्सिया मार्केज एंड सलमान रुश्दी- विषय पर अपना शोधकार्य पूरा किया।डॉ. तनुजा की सफलता पर डॉ. शर्मिला सक्सेना, डॉ. नाजिश खान, डॉ. सावित्री मठपाल, डॉ. आशीष कुमार गुप्ता, डॉ. शंभुदत्त पांडे शैलेय, रूमा शाह, डॉ. रवीश त्रिपाठी, डॉ. एमसी पांडेय, डॉ. सुभाष वर्मा, प्रीति रुहेला, ममता, डॉ. खेमकरण सोमन, श्री मिहिर प्रकाश और श्री ओमप्रकाश ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।