गदरपुर । राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर विकास क्षेत्र गदरपुर उधम सिंह नगर में विद्यालय प्रबंधन समिति की उपस्थिति में विद्यालय का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। जिसमें विद्यालय में प्रथम,द्वितीय,तृतीय रहे छात्र छात्राओं को मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री विजय तरफदार सहित छात्र/छात्राओं के अभिभावक गण उपस्थित रहे। इस मौके पर विद्यालय अध्यापक श्रीमती नीरा देवी,श्रीमती शशि सचान,श्रीमती अमिता मेहरा, श्रीमती बबीता गुप्ता व प्रधानाध्यापक विजय शंकर की देखरेख में परीक्षा फल वितरण किया गया ।इस मौके पर प्रधानाध्यापक विजय शंकर द्वारा अवगत कराया गया कि नया शिक्षा सत्र 1 अप्रैल 2024 से प्रारंभ हो रहा है।जिसके अंतर्गत 6 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे बच्चे को कक्षा एक में प्रवेश दिया जाएगा।इस अवसर पर सम्मानित होने वाले बच्चों में कक्षा एक में प्रथम नैना,द्वितीय अभिमंडल ,तृतीय माही,कक्षा 2 में प्रथम प्रभात वाला,द्वितीय अंकुश शाना,तृतीय अभिजीत,कक्षा तीन में प्रथम मनीष,द्वितीय दिया मंडल,तृतीय उदय,कक्षा 4 में प्रथम अमित,द्वितीय जय मंडल, तृतीय वासुदेव,कक्षा 5 में प्रथम मिथुन सरकार,द्वितीय जय सरकार,तृतीय मनीषा मंडल रहे ।इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से सभी छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।