गदरपुर। मोनाड पब्लिक स्कूल गदरपुर के विद्यार्थियों ने सीबीएसई कक्षा परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की। जिसमें कामर्स में मानस धींगरा ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग में जिकरा अन्जुम ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जसप्रीत कौर ने 92 प्रतिशत अंक हासिल किये। कामर्स में तान्या छाबड़ा 91.4 प्रतिशत, भूमि एवम् सार्थक तनेजा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। योग विषय में हरमन कौर तथा जिकरा अन्जुम ने 100 में से 100 तथा मनीष कोश्यारी ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किये। विज्ञान वर्ग कैमिस्ट्री में हर्ष मौर्या तथा विशाल यादव ने 95 प्रतिशत, फिजिक्स में विशाल यादव ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए। गणित विषय में हर्ष मौर्या ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किये। फिजिकल ऐजुकेशन में जिकरा अन्जुम ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए। अंग्रेजी विषय में रमनदीप कौर तथा शगुन त्रिपाठी ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए। बिजनेस स्टाडीज विषय में भूमि ने 99 प्रतिशत, सार्थक तनेजा, तान्या छाबरा तथा शगून गाबा ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए। आकाउंटेन्सी विषय में मानस धींगरा ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए। इकोनोमिक्स विषय में प्रार्थना गाबा ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए इस उत्कृष्ठ प्रर्दशन पर विद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्यगण, प्रधानाचार्या तथा शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।







