Spread the love


गदरपुर। रेड रोज कॉन्वेन्ट स्कूल गदरपुर के सीबीएसई हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सीबीएसई द्वारा जारी इण्टरमीडियट की परीक्षा में रेड रोज कॉन्वेन्ट स्कूल के कॉमर्स एंव विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओ का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। हरमन सिंह 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान तथा प्रियांशु सुखीजा 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय व संतुष्टि, शेखर सामा तथा कोमल ने संयुक्त रूप से 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा जिसमें कानव 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, छवि वाधवा 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा परी 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। बच्चों के उत्तम परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय के डायरेक्टर श्री नैब सिंह धालीबाल तथा सह डायरेक्टर श्री संदीप सिंह धालीबाल, प्रधानाचार्या श्रीमती एकता सक्सेना व उपप्रधानाचार्य श्री गौरव सक्सेना ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उत्तम अंको के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही शिक्षक एंव शिक्षिकाओं को भी दिशा निर्देशन हेतु बधाई दी।

You cannot copy content of this page