Spread the love

तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मुरादाबाद की ओर से 07 फरवरी को हॉस्पिटल में कैंसर जांच निवारण कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप गायनेकोलॉजी, सर्जरी और डेंटल विभाग की ओर से लगेगा। कैंप में मरीज़ों की मुफ़्त सर्वाइकल, स्तन और माउथ कैंसर की जांच विशेषज्ञ मुफ़्त में करेंगे। मुंह और स्तन की जांच डायग्नोस्टिक टेस्ट से की जाएगी और सर्वाइकल कैंसर की जांच पैपस्मीयर की सहायता से की जाएगी। उल्लेखनीय है, स्क्रीनिंग परीक्षण महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के लक्षण प्रकट होने से पहले पता लगाने में मदद करता है। इन कैंसरों का जितना जल्दी पता चलता है, इनके इलाज में सफलता की संभावना उतनी ही अधिक होती है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एनके सिंह कहते हैं, कैंसर एक घातक बीमारी है। वैश्विक स्तर पर कैंसर का बोझ दिनों-दिन बढ़ रहा है। यदि इसका समय पर इलाज नहीं किया गया तो यह शरीर के अन्य भागों में भी फैल सकता है।टीएमयू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सिंह कहते हैं, राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर हम संकल्प लें कि कैंसर जैसी बीमारी से हम सब जागरूक रहेंगे। सेहत के प्रति सावधानी और जागरूकता से ही कैंसर से बचा जा सकता है। महिलाओं में स्तन कैंसर प्रमुख है। तम्बाकू इसका सबसे बड़ा कारण हैं। यदि हम कैंसर की बात करें तो 25 प्रतिशत कैंसर का कारण किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन है। सबसे पहले और आवश्यक है कि तम्बाकू को छोडें और एक हेल्दी खाना लें। अपनी दिनचार्य में प्रतिदिन व्यायाम को शामिल करें। वजन को नियंत्रण में रखें। इसके अलावा यदि संभव हो तो एल्कोहल को छोड़ दें। 35 साल की आयु के प्रोपर स्क्रीनिंग कराते रहें। उल्लेखनीय है, सन 2000 से विश्व कैंसर दिवस मनाया जा रहा है। यह दिवस कैंसर रोग के बारे में जागरूकता के लिए मनाया जाता है।

You cannot copy content of this page