Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में बालप्रहरी की अभिव्यक्ति कार्यशाला,अल्मोड़ा से प्रकाशित बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी,किताब कौथिक अभियान और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 7 से 11 जनवरी,2025 तक जन सहयोग से बच्चों की 5 दिवसीय अभिव्यक्ति कार्यशाला का आयोजन होगा। कार्यशाला में बच्चों को कहानी,कविता,निबंध,दीवार अखबार,यात्रा वृतांत,चित्रकला तथा साहित्य की अन्य विधाओं के साथ ही समूह गीत एवं खेलों से जोड़ा जाएगा। उदय किरौला के दिशा निर्देश पर आयोजित हो रही इस कार्यशाला में प्रत्येक बच्चे की लगभग 15 पृष्ठ की हस्तलिखित पुस्तक तैयार की जाएगी। कार्यशाला के समापन पर बच्चों की काव्य गोष्ठी होगी जिसका संचालन बच्चों द्वारा किया जाएगा। कार्यशाला स्कूल अवधि में प्रातः 9.30 बजे से बजे से सायं 3.30 बजे तक चलेगी। जन सहयोग से आयोजित कार्यशाला में सक्षम बच्चों से 50 रूपए पंजीकरण शुल्क लिया जाना प्रस्तावित है। प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। कार्यशाला में श्रीनगर के समीपवर्ती स्कूलों से प्रत्येक स्कूल से कक्षा 6,7 और 8 के 10 बच्चे (सह शिक्षा स्कूलों से 5 बालक तथा 5 बालिकाएं) शामिल किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9412162950 तथा 9368846300 पर संपर्क किया जा सकता है।

You missed

You cannot copy content of this page