गदरपुर । मुगल राज्य की नींव हिलाकर खालसा राज की स्थापना करने वाले बाबा बंदा सिंह बहादुर के जन्मदिन पर श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों को खिलौने बांटकर उनका उत्साह वर्धन किया गया । सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गुरु नानक पब्लिक स्कूल प्रबंधक परविंदर सिंह गाबा और प्रधानाचार्य चंपा पांडे द्वारा बच्चों को खिलौने प्रदान किए । इस दौरान कार्यक्रम आयोजक देवेंद्र सिंघ ने बाबा बंदा सिंघ बहादुर के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने जुल्म के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए और अधीनगी ना स्वीकार करके शहादत का जाम पिया था । इस मौके पर शिक्षिका फरहीन एवं शाहिना के अलावा परिचारिका रेखा और विमला, बच्चे ईशान,अजान,पलक,निशा, समद,सना, नरेंद्र,वंश,माही,जसकीरत,अमन,सूजैना,तरनप्रीत,सायमा,फैजान, गुरपाल एवं गुरपाल सिंह उपस्थित रहे ।

