गदरपुर । भीषण गर्मी में बच्चों को शिक्षण कार्य में हो रही असुविधा को देखते हुए एल्डा फाउंडेशन ने राजकीय महाविद्यालय को दो पंखे प्रदान किये हैं। प्राचार्य शर्मिला सक्सेना ने स्वयंसेवी संस्थाओं से महाविद्यालय में पंखे, कूलर व पेयजल हेतु सहयोग की अपील की थी।जिससे बच्चे सुचारू रूप से शिक्षा ग्रहण कर सकें।
एल्डा फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ0 पूजा शाहीन ने गदरपुर के राजकीय महाविद्यालय को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया था उनके द्वारा अभी हाल ही में सेनेटरी पेड वेंडिंग मशीन भी उपलब्ध करवाई गई थी,अब उन्ही के सहयोग से महाविद्यालय को दो पंखे भी उपलब्ध करवाए गए हैं। संस्था के कोर्डिनेटर प्रदीप फुटेला व राकेश गुम्बर ने प्राचार्य शर्मिला सक्सेना को पंखे प्रदान किये ।इस दौरान अशोक कुमार, डॉ0 तनुजा ,मुकेश पाल समेत कॉलेज का स्टाफ एवं बच्चे मौजूद रहे।