Spread the love

बाजपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर में राजनीति विज्ञान विभाग और हिंदी विभाग तथा अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में संविधान पर परिचर्चा और पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित की गई। अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के प्रियंवद ने संविधान के निर्माण प्रक्रिया पर सारगर्भित वक्तव्य देने के साथ ही संविधान, न्याय, सामाजिक, विचार, पंथनिरपेक्ष, अभिव्यक्ति, स्वतंत्रता, विश्वास, श्रद्धा और समता जैसे शब्दों की व्यावहारिक व्याख्या प्रस्तुत की। परिचर्चा के दौरान नितिका, सुमन, रितिका, शुभांशी, पलक, साहिबजीत, विनोद कुमार, उजमा खान, दिव्या, अंशिता, सौरभ कुमार, प्रिया, नेहा, शिवानी और ममता आदि छात्र-छात्राओं द्वारा संविधान विषयक प्रश्न पूछे गए। उन पर चर्चा की गई।इससे पूर्व राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. बी.के. जोशी ने संविधान की महत्ता और उसकी विविधता पर अपना महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया।प्राचार्य प्रो. के.के. पांडे ने छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए संविधान पर परिचर्चा और पोस्टर प्रदर्शनी को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि संविधान को केवल एक दिन में नहीं समझा जा सकता, अतः इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहें ताकि विद्यार्थियों को संविधान की संवैधानिक समझ उत्पन्न हो।कार्यक्रम के संयोजक डॉ. खेमकरण सोमन ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्राचार्य के.के. पांडे, अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन, प्रियंवद, मो. तल्हा, श्री अब्दुल रहीम, महाविद्यालय स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यार्थियों की सक्रियता भी बहुत जरूरी है।इस अवसर पर डाॅ. सूरजपाल सिंह, डॉ. विकास रंजन, डॉ. अतुल उप्रेती, डॉ. संध्या चौरसिया, डॉ. दर्शना पंत, डॉ. संजय कुमार बिष्ट, डॉ. जय सिंह, डॉ. संगीता, डॉ. वंदना, डॉ. अतीश वर्मा, डॉ. आदर्श चौधरी और श्री हितेंद्र शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष के डॉ. बी.के. जोशी ने किया।

You cannot copy content of this page