प्रभागीय वनाधिकारी तराई पुर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी एवं उप प्रभागीय बनाधिकारी के दिशा निर्देशन में वन अपराध नियत्रंण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वन सुरक्षा दल मंगलवार को मुखवीर द्रारा दी गई सूचना कि किच्छा मार्ग से 1 ट्क 16 टायरा में बजरी अवैध रूप से विना रायल्टी के चोरी कर ले जाया जा रहा है सूचना पर तुरंत वन सुरक्षा दल की टीम द्रारा उक्त मार्ग पर घेरा बंदी की गई समय लगभग प्रातः 09.15 .पर किच्छा के समिप पास uk25CT4797 जो 18 टायरा को आते देख जांच हेतु रोकने का इशारा किया गया टीम को देख कर वाहन चालक मार्ग के बिपरीत दिशा मे वाहन को खड़ा करके भाग गया वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में लगभग 550कुंटल बजरी लदी पायी अवैध बजरी संबंधित आवश्यक कोई भी वैध प्रपत्र मौके पर वाहन में नहीं मिले वाहन उक्त के चालक व स्वामी द्रारा भारतीय वन अधिनियम 1927 उत्तराचल संसोधन 2001 की धारा 41,42 के अतर्गत दंडनीय अपराध किया गया है उक्त वाहन को टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर विभागीय संसाधनों की सहायता से अग्रीम विधिक कार्यवाही हेतू बाराकोली रेंज के शक्तिफ़ार्म वन परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है टीम में निर्मल रावत वन दरोगा , सोनू कुमार वन आरक्षी, नरेंद्र पाण्डेय वन आरक्षी, चंदन सिंह मौजूद थे ।







