Spread the love

काशीपुर -श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधमसिंहनगर द्वारा जनपद में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था हेतु वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर महोदया एवं प्रभारी निरीक्षक महोदय के निर्देशन में चौकी प्रभारी कुंडेश्वरी उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद व उप निरीक्षक संतोष देवरानी व उनके हमराही फोर्स द्वारा आज दिनांक 18/03/2024 को अभियान चलाते हुए वारण्टी/अभियुक्त 1-फौजदारी वाद संख्या-1235/23 धारा-138 एनआई0एक्ट में अभियुक्त रणवीर सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी पट्टी बज्जर भीमनगर कोतवाली काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर 2-फौजदारी वाद संख्या 1228/20 धारा-60 आबकारी अधिनियम बनाम हविन्दर सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी रम्पुरा थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर 3-फौजदारी वाद संख्या-2460/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त शेखर राम पुत्र गुसाई राम निवासी ग्राम-पच्चावाला कोतवाली काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर नगर को गिरफ्तार किया गया,जिन्हें बाद मेडिकल माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।पुलिस टीम 1-उप निरी0 राजेंद्र प्रसाद 2- उप निरी0 संतोष देवरानी 3- कांस्टेबल मुकेश कुमार 4- कांस्टेबल किशोर फर्त्याल 5- कांस्टेबल त्रिभुवन सिंह ,

You cannot copy content of this page