Spread the love


गदरपुर । थाना गदरपुर पुलिस-काशीपुर एसओजी की संयुक्त टीम ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो धार्मिक स्थलों में चोरी करते थे। इसी के साथ गदरपुर मंदिर में हुई चोरी का खुलासा भी हो गया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चुराए गए जेवरात व बाइक बरामद कर ली है।
सोमवार को खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी,एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके,एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि सात जुलाई की रात्रि को चोरों ने बुध बाजार स्थित मंदिर से चांदी का छत्र,चांदी का मुकुट और एक बांसुरी को चोरी कर लिया था। चूंकि मामला धार्मिक आस्था से जुड़ा था तो तत्काल मुकदमा दर्ज कर गदरपुर थाना पुलिस और एसओजी काशीपुर की संयुक्त टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक,सुरागरसी के आधार पर संयुक्त टीम ने दिल्ली के रोहिणी इलाके से चंदन विहार टी ब्लाक थाना निहाल विहार निलोठी दिल्ली निवासी त्रिलोक सिंह उर्फ शोले,जेटीबी कॉलोनी थाना विजय विहार रोहिणी दिल्ली निवासी रंजीत सिंह उर्फ बोधे और पंजाबी बाग ईस्ट दिल्ली निवासी तरुण गर्ग को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए सनातन मंदिर के जेवरात बरामद कर लिए हैं।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है और वह देश भर के कई प्रदेशों व जिलों में घूम-घूम कर सिर्फ धार्मिक स्थलों की रेकी कर चोरी की घटनाएं करते हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । वही बुध बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में हुई चोरी का खुलासा होने पर कई धार्मिक,समाजसेवी संगठनों द्वारा पुलिस के गुड वर्क की सराहना की गई है ।

You cannot copy content of this page