Spread the love

गदरपुर । थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोपाल नगर में भाजपा कार्यकर्ता हरिशंकर के घर दिनदहाड़े चोरों ने चोरी की और गैस सिलेंडर सहित ₹5000 की नगदी पर हाथ साफ कर लिया सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार करीब 11:00 बजे नजदीकी ग्राम गोपाल नगर में भाजपा कार्यकर्ता हरिशंकर के निवास पर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया । पीड़ित हरिशंकर ने बताया कि उनकी धर्मपत्नी की सैलरी के रखे हुए ₹5000 और एक गैस सिलेंडर चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है हरिशंकर ने बताया कि चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह अब दिन में भी चोरी कर रहे हैं पुलिस का कोई खौफ चोरों के अंदर अब नहीं रहा है सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर पूछताछ की,वही नगर में दिनदहाड़े दो घटनाएं घटित होने पर चर्चाओं का बाजार गर्म है थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े दो दो घटनाएं होना भी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

You cannot copy content of this page