गदरपुर । प्रमोद कुमार पुत्र श्री खैराती लाल निवासी गोविन्दपुर गूलरभोज, पो० गूलरभोज, थाना गदरपुर, जिला उधम सिंह नगर द्वारा थाना गदरपुर में एक तहरीर बावत दिनांक 19/12/2023 को रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा गूलरभोज स्थित उनकी दुकान पी के टेलीकॉम से दुकान की ताला तोडकर दुकान में रखे 06 अदद मोबाईल फोन, व नगदी चोरी कर ले जाने सम्बन्धी दाखिल किये जाने पर थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर न0-294/2023 धारा- 457/380 भादवि* पंजीकृत किया गया। घटना की सवेदन शीलता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर के आदेशानुसार,पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण मे तथा थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व मे तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.वी कैमरो का अवलोकन कर, सी.सी.टी.वी मे दिखाई दे पहचान हेतु पतारसी सुरागरसी करते हुए, गठित पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध जसवन्त सिंह पुत्र प्रेम सिंह व रामू व गुरदेव निवासी पलवल हरियाणा की सक्रियता का पता चला,जिसपर संदिग्ध रामू व गुरदेव से पूछताछ करने पर कुछ दिन पूर्व जसवन्त सिंह जो उनका दोस्त है, अपने रिश्तेदार सतनाम सिंह के घर विवाह समारोह में बन्नाखेड़ा बाजपुर के आया था, जिसके द्वारा अपने साथियों रामू व गुरदेव निवासी पलवल हरियाणा को भी उक्त घटना को अंजाम देने के लिये बुलाया गया व अपने मित्र सतनाम,गंगाराम निवासी बन्नाखेड़ा बाजपुर के साथ मिलकर उक्त घटना को योजना बनाकर गूलरभोज वादी मुकदमा प्रमोद कुमार उपरोक्त के घर व दुकान से सामान चोरी करना बताया गया । राम पुत्र वचन सिंह व गुरदेव सिंह पुत्र बलकार सिंह व सतनाम सिंह को मय वादी मुकदमा के घर से चोरी हुए माल के साथ गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त गण द्वारा पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा दूर दराज छोटे बाजारों में जाकर रैकी की जाती है व जहां ससीसीटीवी कैमरे न लगे हो वहां चोरी करते है,आने–जाने में बसों व ट्रेन का प्रयोग करते है तथा पुलिस हमें नही पकड़े पाये इसलिये हम अपने मोबाईल फोन भी अपने साथ नही ले जाते है। टीम में थानाध्यक्ष भुवन चंद जोशी,उ0नि0 राकेश कठायत प्रभारी चौकी गूलरभोज,का0 लक्ष्मण कुमार,दीपक जोशी,रघुवर सिंह, दयाल गिरी , उप निरीक्षक दीपक कठायत, एस0ओ0जी0 काशीपुर,का0 कैलाश तोम्कयाल एस0ओ0जी0ं काशीपुर,का0 भूपेन्द्र कुमार एस0ओ0जी0 रुद्रपुर शामिल रहे ।