
सड़क सरेआम उपद्रव करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सितारगंज पुलिस की कड़ी कार्यवाही▪️
दिनांक 11.01.2026 को शोशल मिडिया फेसबुक के Voice of you के चेनल पर कुछ लोगों द्वारा सड़क सरेआम मारपीट किये जाने का एक विडियो वायरल हुआ था, जिसके सम्बन्ध में जांच के दौरान पाया कि दिनांक 11.01.2026 को कुछ लोगों द्वारा राजकीय इण्टर कालेज सितारगंज के सामने लगी ठेलियों में चाउमीन, मोमो खाने को लेकर आपस में लड़ाई – झगड़ा हो गया था, जिसमें उसी दिन उक्त लोगों द्वारा राजीनामा भी कर लिये जाने की बात प्रकाश में आयी है। आज इसी वायरल विडियो के सम्बन्ध में उक्त लोगों में से 06 लोगों को नकुलिया चौराहे के पास लोक अवदूषण फैलाने के आरोप में अन्तर्गत धारा 81 P ACT में गिरफ्तार किया गया। बाद पूछताछ व चालान उक्त उपद्रवियों को थाने से समझा बुझाकर इनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। भविष्य में भी ऐसे उपद्रव फैलाने वाले व्यक्तियों पर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।










