Spread the love



500 ग्राम चरस के साथ थत्यूड़ पुलिस ने एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड पुलिस द्वारा गढ़वाल परिक्षेत्र को नशा मुक्त बनाये जाने के लिये विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश के अनुपालन मेे एसएसपी टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद टिहरी को नशामुक्त करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। थाना थत्यूड़ व टिहरी टीम द्वारा संयुक्त रुप से गुरूवार को चौकिंग के दौरान अभियुक्त पुष्कर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी-ग्राम-दरमोली पो0ओ0-तया तहसील-भकियासैण थाना-भतरोजखान जिला-अल्मोड़ा हाल निवास- पहाड़ी बाजार कनखल, हरिद्वार उम्र-34 वर्ष को मोटर साईकिल होण्डा साईन पर 500 ग्राम अवैध चरस की तस्करी करते हुये चौकी धनोल्टी क्षेत्रांतर्गत गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना थत्यूड़ में धारा 8/20/60 एनडीपीसी एक्ट के तहत पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय पेश किया गया जहा से उसको जेल भेज दिया गया। अभियुक्त से बरामद अवैध चरस की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग एक लाख रुपये है, अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम एसआई राहुल थापा, एसआई बलवीर सिंह थाना, एसआई राजेंद्र रावत एएसआई जितेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल चेतन सिंह ओर हेड कांस्टेबल सुनील प्रसाद मौजूद थे।

You cannot copy content of this page