रुद्रपुर के सरदार भगत सिंह राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय परिसर में उस वक्त हड़कंप हड़कम्प मच गया जब कुछ युवकों ने एक छात्र पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में भूरारानी निवासी लक्ष्य दिवाकर ने बताया कि महाविद्यालय के छात्रें का एक वाट्सएप ग्रुप है। ग्रुप में दूसरे समुदाय के छात्र ने ईद की बधाई दी। इस पर उसने जीव हत्या पर अपनी भावना व्यक्त कर दी। इससे नाराज होकर छात्र शम्मी खान, नाजिस मंसूरी, समीर रजा, मोहम्मद अरबाब ने धारदार हत्यार से उसपर बार कर दिया जिसमे उसे गंभीर चोट आई हैं.. पीड़ित छात्र का आरोप है कि उसे छात्र तौकिर सकलानी के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है पुलिस ने पूरे मामले में तहरीर के आधार पर पांचो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।












