Spread the love

कोतवाली रुद्रपुर पर वादी मुकदमा श्री परमजीत सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी शांति विहार कॉलोनी भूरारानी थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया की माह मई 2024 को चौकी रमपुरा से 100 मीटर आगे सरकारी जमीन को अपना बताकर अभियुक्त कांता प्रसाद गंगवार पुत्र लालता प्रसाद गंगवार निवासी पहाड़गंज थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर द्वारा ढाई करोड रुपए का सौदा किया गया के. पी गंगवार द्वारा धोखाधड़ी से बतौर बैनामा 10 लाख रुपए केपी गंगवार ने ले लिए। परंतु उसके द्वारा उनको जमीन नहीं दी गई जब उसको KP गंगवार पर शक हुआ तो उसके द्वारा लगातार उसकी बैनामे के रूप में दी गई रकम को वापस देने के लिए टालामटोली की गई तथा जान से मारने की धमकी दी गई उक्त पर वादी मुकदमा द्वारा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को तहरीर सौंपी गई श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक/ रुद्रपुर के द्वारा जांच कराई गई जांच में प्रारंभिक रूप से आरोपो की पुष्टि होने पर अभियुक्त KP गंगवार के विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर पर FIR नंबर 487/2024 धारा 420/506 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कराया गया। उक्त विवेचना चौकी रमपुरा कोतवाली रुद्रपुर पर तैनात si चंदन बिष्ट के सुपुर्द की गई चौकी रामपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के. पी.गंगवार को दिनांक 28.9.2024 को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के.पी गंगवार आदतन अपराधी है जिसे कुछ समय पूर्व जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर जिला बदर किया गया था उक्त जिला बदर आदेश के विरुद्ध के. पी. गंगवार द्वारा मा. उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त किया गया है। धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम  मेंSI नवीन बुधानी चौकी प्रभारी रमपुरा,Si चंदन बिष्ट si नवीन जोशी,का. अमित जोशी,का. विजयपाल।

You cannot copy content of this page